< Back
Top Story
महाकुंभ में दोबारा लगी आग, सेक्टर- 22 के कई पंडाल जले, फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा
Top Story

Mahakumbh Fire: महाकुंभ में दोबारा लगी आग, सेक्टर- 22 के कई पंडाल जले, फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा

Gurjeet Kaur
|
30 Jan 2025 3:02 PM IST

Mahakumbh Fire : उत्तरप्रदेश। महाकुंभ में एक बार फिर आग लग गई है। जानकारी के अनुसार सेक्टर- 22 के कई पंडाल जल गए हैं। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा है। बचाव कार्य जारी है। जहां आग लगी है वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। इस घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिनमें पंडाल पूरी तरह जले हुए दिखाई दे रहे हैं।

आग लगाने की सूचना के बाद महाकुंभ में मौजूद सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। सेक्टर- 22 में आग किस कारण लगी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

19 जनवरी को सेक्टर 19 स्थित श्री करपात्र धाम और गीता प्रेस के शिविर में आग लग गई थी। जिसकी जांच मजिस्ट्रेट शिवेंद्र कुमार वर्मा को सौंप दी गई थी। वे आग के कारणों की छानबीन कर रहे हैं और साथ ही हुए नुकसान का आकलन भी कर रहे हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण आग लगी थी। 19 जनवरी को हुए हादसे में 300 से अधिक कॉटेज पूरी तरह जलकर राख हो गए थे।

Related Tags :
Similar Posts