< Back
उत्तरप्रदेश
न डॉक्टर, न ऑक्सीजन 10 मिनट तड़पा मासूम, परिजन बोले- सरकारी अस्पताल की गंभीर लापरवाही ने ले ली जान
उत्तरप्रदेश

बेहद दर्दनाक: न डॉक्टर, न ऑक्सीजन 10 मिनट तड़पा मासूम, परिजन बोले- सरकारी अस्पताल की गंभीर लापरवाही ने ले ली जान

Deeksha Mehra
|
19 Jun 2025 12:38 PM IST

Fatehpur District Hospital Negligence Viral Video : लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ने एक बार फिर एक मासूम की जान ले ली। जिला अस्पताल की अव्यवस्था का एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवजात बच्चे की मौत केवल इसलिए हो गई क्योंकि समय पर उसे न तो डॉक्टर का इलाज मिला और न ही ऑक्सीजन की सुविधा। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जिला अस्पताल की बदहाल स्थिति साफ दिखाई दे रही है। बच्चे के पिता शाहरुख की करुण पुकार और उनकी व्यथा ने लोगों का दिल दुखा दिया है।

वायरल वीडियो में शाहरुख की आपबीती

सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे वीडियो में शाहरुख ने अपने बेटे आर्यन की मौत की दर्दनाक कहानी बयां की है। रोते हुए शाहरुख ने बताया कि वह अपने बीमार नवजात बेटे को लेकर फतेहपुर के जिला अस्पताल पहुंचे थे। लेकिन वहां न तो कोई डॉक्टर मौजूद था और न ही कोई नर्स बच्चे की हालत देखने आई। शाहरुख ने बार-बार गुहार लगाई, "मेरे बच्चे को ऑक्सीजन लगाइए सर," लेकिन उनकी पुकार अनसुनी रह गई। महज 10 मिनट में ही मासूम आर्यन ने अस्पताल के बेड पर तड़पते हुए दम तोड़ दिया।

शाहरुख ने बताया कि वह खागा के निवासी हैं। उनके बेटे की तबीयत बिगड़ने पर पहले उसे खागा के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहां से बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे फतेहपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन जिला अस्पताल की लापरवाही ने मासूम की जान ले ली। शाहरुख का कहना है कि अगर समय पर डॉक्टर या नर्स ने बच्चे को देखा होता, तो शायद उसकी जान बच सकती थी।

स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल

यह घटना फतेहपुर जिला अस्पताल की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को उजागर करती है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि अस्पताल में न तो आपातकालीन स्थिति से निपटने की व्यवस्था थी और न ही मरीजों की देखभाल के लिए पर्याप्त स्टाफ। इस मामले ने के बाद स्थानीय प्रशासन की स्वास्थ्य सेवाओं पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यहाँ देखिये वायरल वीडियो

Similar Posts