< Back
उत्तरप्रदेश
सरकार के फैसले के साथ पूरा विपक्ष, अखिलेश यादव ने पहलगाम आतंकी हमले पर कही बड़ी बात
उत्तरप्रदेश

Akhilesh Yadav: सरकार के फैसले के साथ पूरा विपक्ष, अखिलेश यादव ने पहलगाम आतंकी हमले पर कही बड़ी बात

Swadesh Editor
|
26 April 2025 6:59 PM IST

Akhilesh Yadav: पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार के प्रति अपना समर्थन दिखाया है।

Akhilesh Yadav: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हमले में कई निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई, जिससे हर तरफ गुस्से और दुख का माहौल है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए बड़ा बयान दिया है। कुशीनगर दौरे पर पहुंचे अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस दर्दनाक हमले में जिन परिवारों ने अपने अपनों को खोया है, उनके दुख को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, "गुजरात की वह मां हो, गुजरात का बेटा या हरियाणा की बेटी, जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके दर्द को हम समझ सकते हैं। पूरा देश इन परिवारों के साथ खड़ा है।"

विपक्ष सरकार के साथ है- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि जब इस हमले को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी, तब सभी राजनीतिक दलों ने एकजुट होकर सरकार के फैसलों का समर्थन किया। समाजवादी पार्टी भी सरकार के ठोस कदमों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा, "सरकार जो भी कड़ा फैसला लेना चाहती है, हम उसके साथ हैं। हमें उम्मीद है कि सरकार ऐसे कदम उठाएगी जिससे आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जा सके।" सपा प्रमुख ने यह भी कहा कि पाकिस्तान और उसके साथ मिलकर आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों के खिलाफ भारत की कार्रवाई और सख्त होनी चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि जब पूरा देश एकजुट है, तब भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए इंटेलिजेंस और सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की जाएगी।

अखिलेश यादव ने विपक्ष की भूमिका पर भी बात की। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने भी कुछ अहम सुझाव सरकार को दिए हैं और उम्मीद है कि सरकार उन सुझावों पर गंभीरता से अमल करेगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ऐसी घटनाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, बल्कि मिलकर देश की सुरक्षा, सीमाओं की रक्षा और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में काम करना चाहिए।

Similar Posts