< Back
उत्तरप्रदेश
संभल में आगजनी और पथराव करने वालों को डिप्टी सीएम की चेतावनी, आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
उत्तरप्रदेश

Sambhal Violence: संभल में आगजनी और पथराव करने वालों को डिप्टी सीएम की चेतावनी, आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

Deeksha Mehra
|
24 Nov 2024 11:44 AM IST

Sambhal Violence : लखनऊ, उत्तर प्रदेश। संभल में स्थित शाही जामा मस्जिद में रविवार सुबह ASI सर्वे के लिए पहुंची टीम पर गुस्साए लोगों ने पथराव किया। इसके बाद वहां खड़े वाहनों में आग लगा लगा। सर्वेक्षण सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। उपद्रवकारियों को डिप्टी सीट ब्रजेश पाठक ने चेताया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि, आगजनी और पथराव में समहिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सरकार के काम में बाधा डालने वालों को नहीं बख्शा जायेगा

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कहा कि, सरकार और पुलिस का कर्तव्य है कि वह न्यायालय के निर्देश का पालन करना और सहयोग देना। जो भी सरकार के काम में बाधा डालेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस स्तिथि को संभालने का प्रयास कर रही है। पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं। पुलिस के सभी बड़े अधिकारी इस मामले की निगरानी कर रहे हैं।

CCTV कैमरों की मदद से की जाएगी आरोपियों की पहचान

संभल के एसपी कृष्ण कुमार ने कहा, कोर्ट के आदेश के अनुसार, संभल जिले में जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था। सर्वेक्षण के विरोध में कुछ लोग एकत्र हुए और सर्वेक्षण के समय पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने इस पर जवाबी कार्रवाई की और जामा मस्जिद के परिसर के पास खड़ी उप-निरीक्षकों की कुछ गाड़ियों को आग लगा दी गई। कानून-व्यवस्था नियंत्रण में है। हर जगह शांति और व्यवस्था कायम है। फिर से ड्यूटी लगाई जा रही है और सर्वेक्षण सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। ड्रोन से वीडियोग्राफी की गई है और सीसीटीवी कैमरों की मदद से इन सभी लोगों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये है पूरा मामला

दरअसल, कोर्ट के आदेश के बाद रविवार को जमा मस्जिद के सर्वे के लिए ASI की टीम पुलिस बल के साथ मस्जिद पहुंची थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक से डेढ़ घंटे तक स्थिति सामान्य रही लेकिन अचानक मस्जिद के बाहर धीरे-धीरे भीड़ एकत्रित होने लगी फिर उनके बीच धक्का- मुक्की हुई। पुलिस ने लोगों को पीछे करने की कोशिश की तो पथराव शुरू हो गया।

पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए हवाई फायरिंग की तो दूसरी तरफ़ से भी फायरिंग होने लगी। इसके बाद घटनास्थल पर भगदड़ मच गई। सर्वे कर रही टीम को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला और भीड़ पर आंसू गैस छोड़ी। गुस्साए लोगों ने वहां खड़े वाहनों में आग लगा दी। इस घटना की कई वीडियो भी सामने आये हैं। फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति बानी हुई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें


Similar Posts