उत्तरप्रदेश
लिव इन रिलेशनशिप जैसी कुसंस्कृति से बचें बेटियां: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
उत्तरप्रदेश

'लिव इन रिलेशनशिप' जैसी कुसंस्कृति से बचें बेटियां: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

Swadesh Bhopal
|
11 Nov 2025 12:32 PM IST

सिद्धार्थनगर:राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लिव इन रिलेशनशिप के प्रति सजग रहने की सलाह दी और कहा कि बेटियों को ऐसे लोगों से बचकर रहना चाहिए जो बहलाकर और बहकाकर उनका नुकसान कर सकते हैं। उन्होंने यह बात सिद्धार्थनगर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान कही।

गौतम बुद्ध की विशाल प्रतिमा का अनावरण

इस अवसर पर राज्यपाल ने नए प्रवेश द्वार पर भगवान गौतम बुद्ध की विशाल प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध की पावन धरती पर आकर गर्व की अनुभूति हो रही है। उन्होंने अमेरिका का उदाहरण देते हुए कहा कि आज अमेरिका जैसी महाशक्ति अपनी सेना और पुलिस को तनख्वाह देने में भी असमर्थ है, जबकि भारत विश्व में अपनी पहचान बना रहा है।

राज्यपाल ने गोल्ड मेडलिस्ट छात्राओं को जीवन में खुद निर्णय लेने और सफलता पाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने एचपीवी वैक्सीन (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह टीका कई प्रकार के कैंसर और जननांग मस्सों से सुरक्षा प्रदान करता है। उन्होंने विशेष रूप से गरीब परिवारों को अपने बच्चों का टीकाकरण कराने की सलाह दी।

सम्मान और पुरस्कार

समारोह में कुल 48 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। इनमें से 37 छात्र-छात्राओं को राज्यपाल स्वर्ण पदक और 11 को अक्षय निधि डोनर स्वर्ण पदक मिला। साथ ही कुल 4452 उपाधियां डिजिलॉकर पर अपलोड की गई और 32 शोधार्थियों को पीएचडी डिग्री प्रदान की गई।

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह धरती सत्य, अहिंसा और करुणा का संदेश पूरे विश्व को देती है। उन्होंने कहा कि आज की बेटियां देश की दिशा बदलने में अहम भूमिका निभा रही हैं।राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 200 बालिकाओं का निःशुल्क एचपीवी वैक्सीनेशन कर पौधरोपण भी किया। इस दौरान बस्ती मंडलायुक्त, डीआईजी, डीएम, एसपी, सीडीओ और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Similar Posts