< Back
उत्तरप्रदेश
काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों का हुजूम, पुलिस - प्रशासन ने की श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा
उत्तरप्रदेश

Sawan Somvar: काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों का हुजूम, पुलिस - प्रशासन ने की श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा

Gurjeet Kaur
|
14 July 2025 8:48 AM IST

Kashi Vishwanath Mandir : उत्तरप्रदेश। श्रावण मास के पहले सोमवार के अवसर पर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में शिवलिंग पूजा की गई। इस दौरान भक्तों का बड़ा हुजूम मंदिर पहुंचा। दर्शन करने आए श्रद्धालुओं पर पुलिस ने पुष्प वर्षा की।

श्रावण मास के पहले सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का भारी तांता लगा हुआ है।

वाराणसी में श्रावण मास के पहले सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए, डीसीपी (क्राइम) सरवनन तंगमणि ने बताया, "आज पहला सोमवार है, बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं, 2,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पीएसी की छह कंपनियां, सीआरपीएफ की दस कंपनियां तैनात हैं। जल पुलिस, एनडीआरएफ और बाढ़ राहत कंपनी तैनात की गई है। भीड़ और यातायात प्रबंधन के लिए, दस ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो रात में देखने की क्षमता के साथ चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। प्रवेश और निकास द्वार अलग-अलग हैं। पुलिस कांवड़ियों के रूप में ड्यूटी पर तैनात है।"

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा, "देश-दुनिया भर से श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर आते हैं। हमने अपने पुलिसकर्मियों को श्रद्धालुओं को सर और मैडम कहकर संबोधित करने और उनसे विनम्रता से बात करने का प्रशिक्षण दिया है ताकि वे यहाँ से अच्छी यादें लेकर जाएं।"

जिला प्रशासन ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए कतार में खड़े श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा, विशेष कार्यपालक अधिकारी पवन प्रकाश पाठक, नायब तहसीलदार मिनी एल शेखर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में पुष्प वर्षा हुई।

Similar Posts