< Back
उत्तरप्रदेश
महाकुंभ भगदड़ में मृतक के परिजनों को 25 लाख का मुआवजा, सीएम योगी ने किया ऐलान
उत्तरप्रदेश

महाकुंभ न्यूज: महाकुंभ भगदड़ में मृतक के परिजनों को 25 लाख का मुआवजा, सीएम योगी ने किया ऐलान

Swadesh Editor
|
29 Jan 2025 9:01 PM IST

महाकुंभ न्यूज: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में मची भगदड़ पर सीएम योगी का बयान सामने आया है l

महाकुंभ न्यूज: महाकुंभ में आज मौनी अमावस्या के दिन देर रात करीब 1 बजे के आसपास संगम घाट पर श्रद्धालुओं की भारी मौजूदगी के कारण भगदड़ मच गई l इस भगदड़ में पुलिस द्वारा लगाई बैरिकेडिंग तोड़कर श्रद्धालु इधर उधर जाने लगे l तभी कई लोग उस भगदड़ में दब गए l जिसके चलते करीब 30 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई l जबकि 90 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए l जिन्हें पुलिस की मदद द्वारा तुरंत अस्पताल ले जाया गया l जहां प्रयागराज अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है l इस पूरी घटना पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाम को मीडिया से बातचीत की जिन्होंने ये सारी जानकारी जनता के साथ साझा की l

मृतक के परिवारवालों को 25 लाख का मुआवजा

आज मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम योगी ने इस भगदड़ में मरे लोगों के परिवारवालों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की साथ ही मृत लोगों के परिवारवालों को 25-25 लाख की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की l सीएम योगी ने इस बात का भी ऐलान किया कि जिन लोगों का उपचार प्रयागराज में चल रहा है उनके इलाज का पूरा चर्चा राज्य सरकार उठाएगी l

घटना की होगी न्यायिक जांच

सीएम योगी ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह भी कहा कि इस दर्दनाक घटना की हम न्यायिक जांच कराएंगे l जिसके लिए तीन सदस्यीय जांच आयोग की टीम भी गठित की गई है l इस जांच टीम में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति हर्ष कुमार (सेवानिवृत्त) इस आयोग के अध्यक्ष होंगे। सदस्य के रूप में आईपीएस वीके गुप्ता (सेवानिवृत्त) और आईएएस अधिकारी डीके सिंह (सेवानिवृत्त) को शामिल किया गया है। जांच आयोग महाकुम्भ हादसे के कारणों पर विस्तृत जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट एक माह में शासन को प्रेषित करेगा।

Similar Posts