< Back
उत्तरप्रदेश
गाजियाबाद में टैटू से HIV संक्रमण की खबर का सीएमओ ने किया खंडन, जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी ने दी सफाई

गाजियाबाद में टैटू से HIV संक्रमण की खबर का सीएमओ ने किया खंडन

उत्तरप्रदेश

Ghaziabad News: गाजियाबाद में टैटू से HIV संक्रमण की खबर का सीएमओ ने किया खंडन, जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी ने दी सफाई

Gurjeet Kaur
|
12 Nov 2024 11:24 AM IST

Ghaziabad News : उत्तरप्रदेश। गाजियाबाद में HIV संक्रमण की खबर सुर्ख़ियों में बनी हुई थी। अब जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी ने इसे लेकर स्पष्टीकरण दिया है। सीएमओ ने बयान जारी कर कहा है कि, 'गाजियाबाद में HIV संक्रमण की खबर भ्रामक है।'

CMO कार्यालय ने विज्ञप्ति जारी महिलाओं में टैटू के कारण एड्स फैलने की खबर का खंडन किया है। बताया गया है कि, मीडिया में चल रही खबरें तथ्यों से परे है। जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी ने सफाई देते हुए कहा है कि, 'विभाग ने कोई भी आंकड़े जारी नहीं किए हैं।' सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों में खबर चल रही थी कि, टैटू बनवाने से महिलाओं में HIV संक्रमण हो रहा है।

समाचार पत्र में प्रकाशित खबर "टैटू बनवाने से चार साल में 20 महिलाएं हुई HIV की शिकार" के विषय में जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस प्रकार का कोई आंकड़ा विभाग के द्वारा जारी नहीं किया गया है न ही समाचार पत्र में प्रकाशित नाम वाले कर्मचारियों तथा अधिकारियों द्वारा ऐसा कोई वक्तव्य किसी समाचार पत्र को दिया गया है। उक्त समाचार के विषय में विभाग द्वारा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। विभाग ऐसे किसी भी आंकड़े की पुष्टि नहीं करता है।

एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि, जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी गाजियाबाद जनपद में संचालित एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित एआरटी नोडल ऑफिसर डॉ एके दीक्षित द्वारा बताया गया कि एड्स अत्यंत गंभीर रोग है जिसके विषय में समाज का जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है। डॉ दीक्षित द्वारा बताया गया कि HIV संक्रमण मुख्य रूप से असुरक्षित यौन संबंध बनाने, संक्रमित रक्त चढ़ाने, संक्रमित गर्भवती महिला से होने वाली संतान को, संक्रमित माता द्वारा शिशु को स्तनपान कराने से, सीरीजों तथा सुइयों के साझा उपयोग से, संक्रमित व्यक्ति द्वारा उपयोग की गई सिरिज के बार बार उपयोग से फैलता है।

डॉ दीक्षित ने यह भी बताया कि HIV गले मिलने, साथ भोजन करने, चुम्बन करने से, हाथ मिलाने से अथवा मच्छर के काटने से नहीं फैलता है। जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ अनिल कुमार द्वारा बताया गया कि, जनपद में वर्तमान में प्रवासी व्यक्तियों एवं उनके परिवारों की जाँच के लिए विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य जाँच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है तथा जल्द ही ग्राम प्रधान, आंगनवाड़ियों तथा आशाओं को प्रशिक्षित करने हेतु प्रत्येक ब्लॉक पर संवेदीकरण कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।

Similar Posts