उत्तरप्रदेश
सीएम योगी ने युवाओं को नशे और मोबाइल के दुष्प्रभाव से बचने की दी सलाह
उत्तरप्रदेश

सीएम योगी ने युवाओं को नशे और मोबाइल के दुष्प्रभाव से बचने की दी सलाह

Swadesh Bhopal
|
11 Dec 2025 12:19 PM IST

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 93वें संस्थापक सप्ताह समारोह में दिया संदेश

गोरखपुर। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 93वें संस्थापक सप्ताह समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं के लिए महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी के सामने दो बड़े खतरे हैं – ड्रग्स का नशा और मोबाइल का अत्यधिक उपयोग। इनसे जितना बचाव करेंगे, उतना ही अपने भविष्य और देश के विकास को सुरक्षित कर पाएंगे।

नशे से बचना, जिम्मेदारी निभाना

मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपील की कि वे अपने परिवार, समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदार बने। उन्होंने कहा, “नशे से बचकर ही युवा अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग से कर सकते हैं।” समारोह महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ, जिसमें उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह मुख्य अतिथि थे।

मोबाइल और ड्रग्स से सुरक्षा की आवश्यकता

सीएम योगी ने यह भी कहा कि नशा माफिया तेजी से युवा पीढ़ी को अपनी गिरफ्त में लेने का प्रयास करता है। इसलिए शैक्षणिक संस्थानों और अभिभावकों को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे इस चुनौती का सामना तैयार होकर करें और देश का दुश्मन उनके बीच में प्रवेश न कर सके।

समारोह के दौरान पुरस्कार वितरण और स्वागत समारोह में विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह, परिषद के उपाध्यक्ष राजेश मोहन सरकार, संचालन डॉ. श्रीभगवान सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इसके अलावा प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री, महापौर, विधायक, एमएलसी, विश्वविद्यालयों के कुलपति और महंतगण भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर युवाओं को नशे और डिजिटल व्यसन से बचने की जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह न केवल व्यक्तिगत जीवन के लिए, बल्कि समाज और राष्ट्र के लिए भी महत्वपूर्ण है।

Similar Posts