< Back
उत्तरप्रदेश
उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, धरना - प्रदर्शन की तैयारी में सपा

UP Assembly 

उत्तरप्रदेश

UP Budget Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, धरना - प्रदर्शन की तैयारी में सपा

Gurjeet Kaur
|
18 Feb 2025 9:17 AM IST

UP Budget Session : लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। विधानसभा के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जानकारी के अनुसार बजट सत्र से पहले सपा विधायक धरना प्रदर्शन करेंगे।

लखनऊ में आगामी बजट सत्र से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक चौ. चरण सिंह की प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन करेंगे। धरना प्रदर्शन के बाद विधायक सदन की कार्यवाही में शामिल होंगे।

एडीसीपी सेंट्रल लखनऊ मनीषा सिंह ने बताया, "बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है और इसे ध्यान में रखते हुए हमने सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं। हमने विधानसभा के आसपास के इलाकों को छह सेक्टरों में बांटा है। सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, निगरानी की जा रही है।"

सपा नेता रविदास मेहरोत्रा ​​ने बताया, "राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हम विरोध करेंगे क्योंकि वह सरकार की झूठी तारीफ करेंगी। यह सरकार पहले परीक्षा के पेपर लीक करती थी और अब राज्यपाल का अभिभाषण भी लीक हो गया है। यह सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।"

उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र आज से शुरू हो रहा है। सीएम योगी, सुबह राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करेंगे। विधानसभा सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण 11 बजे होगा।

Similar Posts