< Back
उत्तरप्रदेश
एक ही गैंग के 32 गैंगस्टर्स पर एकसाथ गैंगस्टर एक्ट लगाया

संभल पुलिस का बड़ा एक्शन 

उत्तरप्रदेश

संभल पुलिस का बड़ा एक्शन: एक ही गैंग के 32 गैंगस्टर्स पर एकसाथ गैंगस्टर एक्ट लगाया

Gurjeet Kaur
|
5 Jun 2025 4:37 PM IST

Sambhal : उत्तरप्रदेश। संभल पुलिस ने 5 जून को एक ही गैंग के 32 लोगों पर एकसाथ गैंगस्टर एक्ट लगाया है। उत्तरप्रदेश में इसे संभवत: पहली बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। ये गैंग कई शहरों से ट्रैक्टर चुराता था और उनके पाटर्स अलग - अलग करके बेच देता था।

यह भी पता चला है कि, ट्रैक्टर के इंजन से जेनरेटर तैयार करके इस गैंग द्वारा आयशर - महिंद्रा के स्टिकर लगाकर मार्केट में नए जेनरेटर के रूप में बेचा जाता था। पुलिस ने 10 गैंगस्टरों को एकसाथ गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 22 की गिरफ्तारी बाकी है।

गिरफ्तार अभियुक्त में ये हैं शामिल :

जुबैर पुत्र अहसान

मौ फुरकान पुत्र नसीबुल्ला

आसिफ पुत्र इजराईल

ग्यास उर्फ ग्यासुद्दीन पुत्र इसराइल

शाह आलम उर्फ साहिबे आलम पुत्र रिहान उर्फ भूरा

फैजान पुत्र उस्मान

नईम पुत्र खुर्शीद

मौ उरूज पुत्र महमूद हुसैन

अरमान पुत्र मौ अनीस

शाहनवाज पुत्र शरीफ अहमद

Similar Posts