< Back
उत्तरप्रदेश
जिस बुजुर्ग मां को छोड़ा लावारिस उसकी अस्पताल में मौत, परिजनों की तलाश जारी

अयोध्या : जिस बुजुर्ग मां को छोड़ा लावारिस उसकी अस्पताल में मौत, परिजनों की तलाश जारी

उत्तरप्रदेश

अयोध्या में अमानवीय कृत्य: जिस बुजुर्ग मां को छोड़ा लावारिस उसकी अस्पताल में मौत, परिजनों की तलाश जारी

Gurjeet Kaur
|
25 July 2025 9:02 AM IST

उत्तरप्रदेश। अयोध्या में जिस दादी को कुछ महिला–पुरुष सड़क किनारे फेंककर गए थे, उनकी हॉस्पिटल में मौत हो गई है। दादी की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। उन्हें फेंककर जाने वाले कौन थे, इसकी तलाश जारी है। लोग मान रहे हैं कि वो परिजन ही हो सकते हैं।

अयोध्या के किशुन दासपुर से मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई थी। बुजुर्ग महिला, जो चलने-फिरने और बोलने की स्थिति में भी नहीं थी। उन्हें उनके अपने ही परिजन बीती रात एक ई-रिक्शा में लाकर सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए थे।

इस अमानवीय घटना की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं, जिनमें साफ देखा जा सकता है कि दो महिलाएं उस असहाय बुजुर्ग को रिक्शे से उतारती हैं और फिर वहां से चली जाती हैं।

स्थानीय लोगों ने जब महिला को लावारिस और अचेत अवस्था में सड़क किनारे पड़ा देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

महिला की हालत नाजुक बनी हुई थी और वह इतनी अस्वस्थ थी कि अपना नाम-पता तक नहीं बता पा रही थी। दर्शन नगर पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है। वीडियो में दिखाई दे रही दोनों महिलाओं की पहचान के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में जल्द ही नामजद एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में आक्रोश और शोक का माहौल है। स्थानीय नागरिकों ने इस कृत्य को अमानवीय और कलियुगी बताया।

Similar Posts