< Back
उत्तरप्रदेश
रिशेप्शन से पहले दुल्हन की संदिग्ध मौत, पत्नी बेड पर तो पति फंदे से लटका मिला

अयोध्या : रिशेप्शन से पहले दुल्हन की संदिग्ध मौत

उत्तरप्रदेश

अयोध्या: रिशेप्शन से पहले दुल्हन की संदिग्ध मौत, पत्नी बेड पर तो पति फंदे से लटका मिला

Gurjeet Kaur
|
9 March 2025 12:36 PM IST

उत्तरप्रदेश। अयोध्या में एक नवविवाहित जोड़े की शादी के अगले दिन ही संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सहादतगंज मुरावन टोला निवासी 24 वर्षीय प्रदीप का शव पंखे से लटका मिला और 22 वर्षीय दुल्हन शिवानी का शव कमरे के बेड पर पड़ा था। यह घटना रविवार सुबह सामने आई। जब परिवारवालों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो उनकी चीखें निकल गईं।

कमरा अंदर से बंद था, परिवार ने दरवाजा तोड़ा

शनिवार को विदाई के बाद दुल्हन ससुराल आई थी। रविवार सुबह जब दोनों देर तक कमरे से बाहर नहीं आए तो परिवारवालों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। शक होने पर जब दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर का दृश्य भयावह था। दूल्हे प्रदीप को फंदे से लटकता देख परिजन सकते में आ गए। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

तीन एंगल से हो रही जांच, हत्या या आत्महत्या?

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है और तीन संभावनाओं पर काम कर रही है—

1. सुहागरात में विवाद: संभावना है कि पहली रात किसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ हो, जिसके बाद दूल्हे ने दुल्हन की हत्या कर खुदकुशी कर ली।

2. डर के कारण आत्महत्या: यह भी माना जा रहा है कि पहले किसी कारणवश दुल्हन ने आत्महत्या की, फिर डर और सदमे में आकर दूल्हे ने भी फंदा लगा लिया।

3. हत्या की आशंका: पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं किसी तीसरे व्यक्ति का हाथ तो नहीं है। हालांकि, कमरा अंदर से बंद था, जिससे हत्या की संभावना कम लग रही है।

परिवार सदमे में, पुलिस कर रही पूछताछ

बेटे और बहू की मौत से परिवार गहरे सदमे में है। मां रो-रोकर बेसुध हो गई। फोरेंसिक टीम ने कमरे से सैंपल इकट्ठे किए हैं। पुलिस घर में मौजूद सभी रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। हालांकि, घटना के पीछे की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।

अयोध्या सांसद दूल्हे के घर पहुंचे :

सपा सांसद अवधेश प्रसाद भी दूल्हे के घर पहुंच गए हैं। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी। कहा- घटना बेहद दुखद है। पता नहीं ईश्वर को क्या मंजूर था। पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।

Similar Posts