< Back
उत्तरप्रदेश
बहराइच में ATS ने मदरसों की जांच शुरू की, फंडिंग और पहचान की होगी पड़ताल

बहराइच में ATS ने मदरसों की जांच शुरू की

उत्तरप्रदेश

UP News: बहराइच में ATS ने मदरसों की जांच शुरू की, फंडिंग और पहचान की होगी पड़ताल

Gurjeet Kaur
|
10 Nov 2024 12:58 PM IST

उत्तरप्रदेश। बहराइच में सरकार के निर्देशानुसार एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) ने जिले में संचालित मदरसों की गहन जांच शुरू कर दी है। इस जांच में मदरसों में पढ़ाने वाले शिक्षकों और छात्रों की पहचान की पुष्टि की जा रही है, जिसमें उनके निवास स्थानों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। इसके साथ ही, मदरसों की फंडिंग के स्रोतों की भी गहराई से छानबीन की जाएगी।

प्रदेश सरकार ने सभी मदरसों की फंडिंग की निगरानी के लिए एटीएस को विशेष निर्देश दिए हैं। इसके तहत एटीएस को स्थानीय पुलिस का सहयोग भी प्रदान किया गया है। रूपईडीहा स्थित एटीएस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल जांच का पहला चरण, भौतिक सत्यापन, चल रहा है। इसके बाद मदरसों की फंडिंग से जुड़े दस्तावेजों की पड़ताल की जाएगी ताकि बजट कहां से और किस उद्देश्य के लिए आ रहा है, यह स्पष्ट हो सके।

इस समय लगभग 225 मदरसों की जांच की जा रही है, जिनमें अधिकांश बिना मान्यता प्राप्त हैं। अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान शिक्षकों और छात्रों की संख्या और उनकी पृष्ठभूमि पर भी ध्यान दिया जा रहा है। स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अवैध रूप से संचालित मदरसों की सूची तैयार की जा रही है।

फंडिंग पर विशेष ध्यान:

जांच पूरी होने के बाद एटीएस मदरसों के बैंक खातों की भी जांच करेगी। इसमें वेतन और अन्य फंडिंग स्रोतों की पड़ताल की जाएगी और एक रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी।

मान्यता प्राप्त मदरसों की सूची भी शामिल:

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय कुमार मिश्रा द्वारा एटीएस को मान्यता प्राप्त मदरसों की एक सूची भी सौंपी गई है, जिससे जांच का दायरा और व्यापक हो गया है।

अभी अस्पष्ट है संख्या:

जिले में बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित मदरसों की जांच जारी है, लेकिन अब तक कितने मदरसों की जांच पूरी हो चुकी है, इसकी सटीक जानकारी नहीं दी गई है।

Similar Posts