उत्तरप्रदेश
ATS का बड़ा खुलासा: सरकार गिराने की साजिश में था बिलाल खान
उत्तरप्रदेश

ATS का बड़ा खुलासा: सरकार गिराने की साजिश में था बिलाल खान

Swadesh Bhopal
|
8 Nov 2025 9:53 AM IST

लखनऊ। यूपी एटीएस ने सहारनपुर से गिरफ्तार संदिग्ध बिलाल खान को लेकर बड़ा खुलासा किया है। आईजी लॉ एंड ऑर्डर एल.आर. कुमार के मुताबिक, बिलाल अलकायदा इन इंडियन सब कॉन्टिनेंट (AQIS) का सक्रिय सदस्य था और चार हजार से अधिक पाकिस्तानी नंबरों से जुड़ा हुआ था।एटीएस की जांच में सामने आया है कि बिलाल भारत में हिंसात्मक जिहाद फैलाने और संवैधानिक सरकार गिराने की साजिश रच रहा था। उसका उद्देश्य देश में शरीयत आधारित कानून लागू करना था।

मोबाइल से मिली चौंकाने वाली जानकारियां

एटीएस ने 15 सितंबर 2025 को बिलाल को गिरफ्तार किया था और 4 नवंबर को 9 दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की। जांच में उसके मोबाइल से कई संवेदनशील डेटा, वीडियो और चैट्स बरामद किए गए हैं।

लादेन और जवाहिरी को मानता था आदर्श

बिलाल ओसामा बिन लादेन और अयमान अल जवाहिरी को अपना आदर्श मानता था। उसने इनके भाषण प्रसारित करने के लिए एक अलग ऑनलाइन चैनल बना रखा था, जहां AQIS से जुड़े वीडियो और ऑडियो साझा किए जाते थे।

सेना के खिलाफ करता था प्रचार

जांच में यह भी सामने आया कि बिलाल भारतीय सेना के खिलाफ वीडियो शेयर करता था और पाकिस्तान सेना का समर्थन करता था। वह भारत विरोधी विचारधारा फैलाने में सक्रिय था।

आतंकियों को मानता था शहीद : बिलाल

के मोबाइल चेक करने पर पता चला कि ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों को शहीद मानता था और भारतीय सेना को अपशब्द कहते हुए सेना के खिलाफ वीडियो भी शेयर किया था। वह पाकिस्तान सेना का खुद को समर्थक बताता था। बिलाल और उसके साथियों की गतिविधि और सहयोग के बारे में अभी पूछताछ चल रही है।

Similar Posts