
Amethi Viral Video
अमेठी: रिफाइंड ऑयल से भरा टैंकर पलटा, लोग डिब्बे लेकर कीचड़ से तेल निकालने पहुंच गए
|उत्तरप्रदेश। अमेठी में रिफाइंड ऑयल से भरा टैंकर पलट गया। इसके चलते टैंकर के तेल का रिसाव कीचड़ में होने लगा। तेल का रिसाव होता देख लोग डब्बे लेकर पहुंच गए और कीचड़ से तेल निकालने लगे। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
बताया जा रहा है कि, अमेठी के कमरौली थाना क्षेत्र के कठौरा के पास हाइवे किनारे यह हादसा हुआ है। एक रिफाइंड ऑयल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। यह हादसा ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण हुआ। हादसे में टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने तुरंत अस्पताल भिजवाया।
टैंकर पलटने के बाद खेतों में रिफाइंड तेल फैल गया। रिफाइंड तेल लूटने के लिए ग्रामीण सुबह से डिब्बे लेकर पहुंचे और तेल इकट्ठा करने में जुट गए। पुलिस के अनुसार, यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित है और अस्पताल में ड्राइवर का इलाज जारी है।