< Back
उत्तरप्रदेश
पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करने के दिए आदेश...
उत्तरप्रदेश

वक्फ बिल को लेकर यूपी में अलर्ट, पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द: पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करने के दिए आदेश...

Swadesh Editor
|
2 April 2025 8:10 PM IST

लखनऊ: संसद में बुधवार को वक्फ संशोधन बिल पर बहस शुरू हो गई है। लोकसभा में इसे पेश किया गया है। इधर, इसको लेकर यूपी में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

लखनऊ। संसद में बुधवार को वक्फ संशोधन बिल पर बहस शुरू हो गई है। लोकसभा में इसे पेश किया गया है। इधर, इसको लेकर यूपी में सतर्कता बढ़ा दी गई है। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने आदेश जारी कर सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। डीजीपी के निर्देशानुसार, जो पुलिस अधिकारी और कर्मचारी पहले से छुट्टी पर जा चुके हैं, उन्हें तत्काल ड्यूटी पर लौटने का आदेश दिया गया है। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है, कि केवल विशेष परिस्थितियों में ही अवकाश की स्वीकृति दी जाएगी।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने आदेश में कहा कि प्रदेश में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी कारण पुलिसकर्मियों की सभी छुट्टियां तत्काल प्रभाव से निरस्त की जाती हैं। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी तुरंत अपने ड्यूटी स्थल पर वापस लौटें। पुलिस मुख्यालय से जारी इस आदेश को सभी जिलों के अधिकारियों तक भेज दिया गया है। इससे पहले, महाकुंभ के दौरान भी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द की गई थीं। हालांकि, विशेष परिस्थितियों में अवकाश की अनुमति दी गई है। राजधानी लखनऊ, कानपुर, बरेली, गोरखपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ समेत मुस्लिम बाहुल्य शहरों एवं कस्बों में एहतियातन पुलिस ने दश्त बढ़ा दी है। सूत्रों की मानें तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में पुलिस-प्रसाशन को सतर्क रहने को कहा गया है।

प्रदेश में बढ़ाई गई सतर्कता

सूत्रों के मुताबिक, वक्फ बिल को लेकर संभावित विरोध और प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। सरकार नहीं चाहती कि किसी भी तरह की स्थिति बेकाबू हो, इसलिए पुलिस बल को पूरी तरह अलर्ट मोड में रखा गया है। प्रदेश भर में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है, किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

संभल में हाई अलर्ट, सड़क पर उतरी पुलिस फोर्स

संसद में वक्फ संशोधन बिल पेश होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट मोड पर है। संभल में एएसपी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने जामा मस्जिद सहित विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च किया। साथ ही, पुलिस सोशल मीडिया पोस्टों पर भी नजर रख रही है। बता दें कि संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद ने इस बिल का खुला विरोध किया है, जिसे लेकर संभल में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। संभल हिंसा के बाद यहां पर पुलिस प्रशासन फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है।

मिर्जापुर में जिला प्रशासन हाई अलर्ट

मिर्जापुर जिले में वक्फ संशोधन बिल को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। वक्फ बिल को लेकर मुस्लिम इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई है। मिर्जापुर प्रशासन किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद दिख रही है। शहर कोतवाली और कटरा कोतवाली इलाके में पुलिस फ्लैग मार्च किया है। जिले के संवेदनशील इलाके में पुलिस प्रशासन का विशेष नजर बना हुआ है। इमामबाड़ा इलाके में भारी पुलिस फोर्स मौजूद है। जिला प्रशासन की अपील शांति व्यवस्था बनाए रखें, अफवाहों से बचने की सलाह दी है।

Similar Posts