< Back
उत्तरप्रदेश
ऑनलाइन भैंस खरीदने के चक्कर में युवक हुआ ठगी का शिकार, 40 हजार की धोखाधड़ी…
उत्तरप्रदेश

बाराबंकी: ऑनलाइन भैंस खरीदने के चक्कर में युवक हुआ ठगी का शिकार, 40 हजार की धोखाधड़ी…

Swadesh Digital
|
7 Nov 2024 5:13 PM IST

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक युवक ऑनलाइन भैंस खरीदने के चक्कर में साइबर ठगी का शिकार हो गया।

सफीपुर गांव निवासी रामलखन नामक व्यक्ति ने ऑनलाइन विज्ञापन देखकर 65,000 रुपये में भैंस खरीदने का सौदा किया। पहले उसने 7,000 रुपये एडवांस दिए और बाकी राशि डिलीवरी के बाद देने की शर्त रखी थी। लेकिन डिलीवरी से पहले ही अलग-अलग बहाने बनाकर उससे कुल 40,000 रुपये ऐंठ लिए गए, जबकि भैंस की डिलीवरी कभी हुई ही नहीं।

कैसे हुआ फ्रॉड?

रामलखन ने पहले अरावली डेयरी फार्म के नाम से काम कर रहे सोनू कुमार नामक व्यक्ति से संपर्क किया। डील फाइनल होने के बाद रामलखन से धीरे-धीरे भुगतान करवाया गया। पहले 16,500 रुपये, फिर और अधिक राशि की मांग की गई। रामलखन ने पैसे ट्रांसफर कर दिए, लेकिन जब फिर से पैसे मांगे गए, तब उसे शक हुआ और उसने इंकार कर दिया। इसके बाद कथित डिलीवरी बॉय ने कॉल काट दी और रामलखन को ठगी का अहसास हुआ।

रामलखन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है और मामले की जांच जारी है। इस घटना ने एक बार फिर से ऑनलाइन शॉपिंग में धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों की ओर ध्यान आकर्षित किया है।

Similar Posts