< Back
उत्तरप्रदेश
75 वर्ष बहुत जी लिया...अब आतंकवाद पाकिस्तान को ले डूबेगा - CM योगी का बड़ा बयान
उत्तरप्रदेश

UP News: 75 वर्ष बहुत जी लिया...अब आतंकवाद पाकिस्तान को ले डूबेगा - CM योगी का बड़ा बयान

Gurjeet Kaur
|
23 May 2025 2:15 PM IST

उत्तरप्रदेश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अयोध्या में कहा कि, 'पाकिस्तान 75 वर्ष बहुत जी लिया। यह आतंकवाद अब पाकिस्तान को ले डूबेगा।' सीएम योगी ने यह भी कहा कि, पाकिस्तान ने हमारे नागरिकों को निशाना बनाया और जवाबी कार्रवाई में 124 आतंकी मारे गए। इसमें भारत की कोई गलती नहीं है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "ये नया भारत है। नया भारत किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन कोई छेड़ता है तो उसको छोड़ता भी नहीं है। भगवान हनुमान ने भी यही कहा था। जब वे रावण के सामने आए, तो रावण ने उनसे पूछा कि उन्होंने उनके बेटे को क्यों मारा? उन्होंने कहा कि उन्होंने उसे (अक्षयकुमार को) नहीं मारा, बल्कि केवल प्रतिशोध लिया और वह (अक्षयकुमार) इसलिए मर गए क्योंकि उनमें कोई ताकत नहीं थी। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान पर हमला नहीं किया।"

"उन्होंने हमारे निर्दोष लोगों पर हमला किया और उनका धर्म पूछकर उन्हें गोली मार दी... जवाबी कार्रवाई में भारतीय सैन्य कार्रवाई में 124 से अधिक आतंकवादी मारे गए। इसलिए, यह भारत की गलती नहीं है। यह उन लोगों की गलती है जो पाकिस्तान में बैठे हैं और आतंकवादियों को पनाह दे रहे हैं और आतंकवाद को पाल रहे हैं। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि आतंकवाद एक दिन पाकिस्तान को ले डूबेगा। पाकिस्तान के दिन अब गिने-चुने रह गए हैं... पाकिस्तान 75 साल बहुत जी चुका। अब समय आ गया है। अपने ही कर्मों के कारण दण्ड मिले।"

Similar Posts