< Back
अन्य
नीरज बवाना गैंग ने दी धमकी, मूसेवाला की मौत का दो दिनों के भीतर लेंगे बदला
अन्य

नीरज बवाना गैंग ने दी धमकी, मूसेवाला की मौत का दो दिनों के भीतर लेंगे बदला

स्वदेश डेस्क
|
1 Jun 2022 5:50 PM IST

चंडीगढ़। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से पंजाब में लोक गायकों व फिल्मी कलाकारों में भय का माहौल है।मूसेवाला की हत्या के बाद नीरज बवाना गैंग ने दो दिनों के भीतर मूसेवाला की मौत का बदला लेने की धमकी दी है। जिसके बाद पंजाब पुलिस अलर्ट हो गई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर धमकी दी गई है।

बवाना गैंग के साथ तिल्लू तेजपुरिया, कौशल गुडग़ांव और दविंदर बंबीहा गैंग भी जुड़ा हुआ है। मूसेवाला की मौत की जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई गैंग द्वारा लिए जाने के बाद दविंदर बंबीहा गैंग पहले ही मनकीरत औलख को धमकी दे चुका है। अब तिहाड़ जेल में बंद नीरज बवाना तथा उसके कई साथियों ने मनकीरत औलख को धमकी दी है।

मनकीरत औलख ने मांगी सुरक्षा -

धमकी के बाद मनकीरत औलख ने पंजाब सरकार से सुरक्षा दिए जाने की मांग की है। हालांकि औलख पहले पंजाब सरकार द्वारा दी गई सुरक्षा को लौटा भी चुका है लेकिन ताजा घटनाक्रम के बाद पंजाब पुलिस ने उसके आवेदन पर कार्यवाही शुरू कर दी है।इसी दौरान सीआईडी के इनपुट के बाद गायक मीका की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। मीका इन दिनों उदयपुर में शूटिंग कर रहे हैं। आने वाले दिनों वह फिरोजपुर में भी शूट के लिए आएंगे।

सुरक्षा का रिव्यू किया जाए-

इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि पंजाब से संबंधित सभी कलाकारों, गायकों की सुरक्षा का रिव्यू किया जाए। किसी तरह के भी इनपुट की अनदेखी न हो और जरूरत के अनुसार सभी कलाकारों तथा गायकों को सुरक्षा प्रदान की जाए।

Similar Posts