< Back
अन्य
Mizoram Elections

भारी सुरक्षा प्रबंधों के बीच मिजोरम में मतदान शुरू

अन्य

मिजोरम की 40 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान खत्म , 69.87% मतदान हुआ

स्वदेश डेस्क
|
7 Nov 2023 12:25 PM IST

आइजॉल। मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग से जारी सूचना के अनुसार राज्य में शाम पांच बजे तक 69.87% मतदान हुआ । राज्य में मतदान शांतिपूर्ण हो रहा है।

दोपहर एक बजे तक सबसे अधिक मतदान ख्वाजवाल 60.20 और सेरचीप में 60-37 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके अलावा अन्य प्रमुख विधानसभा क्षेत्र आइजोल में 45.99 प्रतिशत, चाम्फाई में 57.60, हनहथियार में 58.00, ख्वाजवाल में 60.20, कोलाशिव में 54.52, लंगतलाई में 59.31, लुंगलेई में 50.92, ममित में 54.54, साइत्वाल में 51.39, शेरचीप में 60.37, और शियाहा में 52.02 प्रतिशत मतदान हुआ है।

उल्लेखनीय है कि मिजोरम की सभी 40 सीटों के लिए कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं। मिजोरम विधानसभा चुनाव में 8.57 लाख से अधिक मतदाता उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। मिजोरम में 1276 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ है और यह शाम चार बजे तक चलेगा।

Similar Posts