< Back
अन्य
ऋषिकेश से गंगोत्री जा रहा कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, तीन की मौत ; 10 घायल
अन्य

उत्तराखंड: ऋषिकेश से गंगोत्री जा रहा कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, तीन की मौत ; 10 घायल

Deeksha Mehra
|
2 July 2025 4:02 PM IST

Truck Full of Pilgrims Overturned Three Dead : उत्तराखंड। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर जाजल और फकोट के बीच कांवड़ यात्रियों से भरा ट्रक पलट गया है। इस दर्दनाक दुर्घटना में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, ट्रक में कुल 19 कांवड़ यात्री सवार थे, जो ऋषिकेश से गंगोत्री की ओर जा रहे थे।

अब तक जानकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति की ऑन द स्पॉट पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य यात्री ट्रक के नीचे दबे मिले। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि, गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। आठ लोगों का उपचार नरेंद्र नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में और एक व्यक्ति का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट में इलाज चल रहा है।

बताया जा है कि, ट्रक खाड़ी से करीब दो किलोमीटर आगे अनियंत्रित होकर पलट गया था। 108 एम्बुलेंस सेवा की मदद से घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिए गए।

सीएम ने दिए युद्धस्तर पर राहत-बचाव के निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर गहरा दुख जताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को तुरंत और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है ताकि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला जा सके।

Similar Posts