< Back
अन्य
तुनिषा शर्मा सुसाइड केस के आरोपी शीजान को मिली जमानत, जेल से आया बाहर
अन्य

तुनिषा शर्मा सुसाइड केस के आरोपी शीजान को मिली जमानत, जेल से आया बाहर

स्वदेश डेस्क
|
5 March 2023 2:18 PM IST

जेल से बाहर आते समय शीजान को देखकर उसकी बहन और मां भावुक हो गईं और रोने लगीं

मुंबई। शीजान खान आखिरकार रविवार को ठाणे सेंट्रल जेल से बाहर आ गए। अभिनेता को शनिवार को कोर्ट ने जमानत दे दी थी। दिवंगत अभिनेत्री की मां ने आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत दर्ज कराने के बाद अलीबाबा दास्तान-ए-काबुल अभिनेता को 26 दिसंबर को हिरासत में ले लिया गया था। अभिनेता लगभग ढाई महीने से न्यायिक हिरासत में जेल में बंद रहने के बाद बाहर आ गए हैं।

जेल से बाहर आने पर अभिनेता ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की। जेल से बाहर आते समय शीजान को देखकर उसकी बहन और मां भावुक हो गईं और रोने लगीं। दरअसल, शनिवार को वसई अदालत ने शीजान को एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी थी। साथ ही उनसे पासपोर्ट जमा करने को कहा है। जमानत अर्जी पर जिला जज आरडी देशपांडे ने सुनवाई की और जमानत देने का आदेश दिया। इसके साथ ही कोर्ट ने शीजान को मामले से जुड़े सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करने को कहा है।

शनिवार को वसई कोर्ट में शीजान खान की मां, दोनों बहनें, भाई और मामा मौजूद थे। शीजान को जमानत मिलने के बाद उन्होंने खुशी और संतोष व्यक्त किया। उन्होंने प्रशंसकों और मीडिया को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

Similar Posts