< Back
अन्य
15 अक्टूबर से कॉर्बेट नेशनल पार्क में नाइट स्टे कर सकेंगे पर्यटक
अन्य

15 अक्टूबर से कॉर्बेट नेशनल पार्क में नाइट स्टे कर सकेंगे पर्यटक

Swadesh Digital
|
14 Oct 2020 12:48 PM IST

रामनगर। कॉर्बेट नेशनल पार्क में नाइट स्टे सुविधा 15 अक्टूबर यानी कल से शुरू हो जाएगी। इसके लिए पार्क प्रशासन ने गेस्ट हाउसों का रंगरोगन और सैलानियों की सुरक्षा के इंतजाम पूरे कर लिए हैं। हालांकि ढिकाला जोन अपने तय समय पर 15 नवंबर को ही पर्यटकों के लिए खोला जाएगा।

आमतौर पर कॉर्बेट पार्क हर साल 15 नवंबर को रात्रि विश्राम के लिए खुलता है, जबकि 15 अक्तूबर से बिजरानी जोन में डे विजिट शुरू हो जाती है। ढेला और झिरना जोन में पूरे साल डे विजिट रहती है। मगर इस बार कोरोना संक्रमण के चलते 22 मार्च को पार्क बंद कर दिया गया।

इससे कॉर्बेट को करोड़ों को नुकसान हुआ है। कॉर्बेट के आस-पास के पर्यटन कारोबार पर भी गहरा असर पड़ा है। इसे देखते हुए वन विभाग ने 15 अक्तूबर से बिजरानी, ढेला, झिरना में नाइट स्टे शुरू करने का निर्णय लिया है।

कॉर्बेट में रात्रि विश्राम शुरू होने के साथ रामनगर शहर के साथ होटल रिजॉर्ट्स में पर्यटकों की चहल पहल बढ़ जाएगी। एसोसिएशन अध्यक्ष हरिमान सिंह ने बताया कि पर्यटकों का आने का सिलसिला शुरू है। 15 से रिजॉर्ट्स पैक होने लगेंगे।

Similar Posts