< Back
अन्य
टीएमसी के विधायक समरेश दास की कोरोना से गई जान, ममता बनर्जी की पार्टी से यह दूसरी मौत
अन्य

टीएमसी के विधायक समरेश दास की कोरोना से गई जान, ममता बनर्जी की पार्टी से यह दूसरी मौत

Swadesh Digital
|
17 Aug 2020 1:48 PM IST

कोलकाता। कोरोना वायरस का कहर अब इतना खतरनाक हो गया है कि अब इससे मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। तृणमूल कांग्रेस के विधायक समरेश दास की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। ममता बनर्जी की टीएमसी के विधायक समरेश दास (74) की 18 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के एक महीने बाद सोमवार की सुबह साल्ट लेक अस्पताल में मौत हो गई।

समरेश दास पश्चिम बंगाल विधानसभा के दूसरे टीएमसी सदस्य हैं, जिनका निधन कोरोना वायरस की वजह से हुआ है। इससे पहले कोरोना की वजह से ही जून में तीन बार के पार्टी विधायक और कोषाध्यक्ष तमोनश घोष की 60 साल के उम्र में निधन हुआ था।

दास पूर्वी मिदनापुर जिले के एगरा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थे। दास 18 जुलाई को कोरोना वायरस पॉजिटिव हुए थे, जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जब उनकी हालत ज्यादा खराब हुई तो उन्हें 25 जुलाई को साल्ट लेक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। आज सुबह उन्होंने अंतिम सासं ली। बता दें कि पश्चिम बंगाल में अब तक 1.16 लाख कोरोना केस सामने आ चुके हैं और 2428 लोगों की मौत हो चुकी है।

Similar Posts