< Back
अन्य
पुलवामा में आतंकी हमला, आईआरपी का हेड कांस्टेबल शहीद
अन्य

पुलवामा में आतंकी हमला, आईआरपी का हेड कांस्टेबल शहीद

Swadesh Digital
|
21 May 2020 7:36 PM IST

पुलवामा। जिले के पिरछु इलाके में गुरुवार को आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलों के एक दल पर किए गए हमले में आईआरपी का एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गया और एक जवान घायल हो गया है। घायल काे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षाबल हमलावर आतंकियों की तलाश में अभियान चला रहा है। साथ ही अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भी बुला लिया गया गया है।

शहीद की पहचान आईआरपी की 10वीं बटालियन के हेड कांस्टेबल अनूप सिंह के रूप में हुई है। जबकि घायल जवान का नाम मोहम्मद इब्राहिम है। घटनाक्रम के अनुसार गुरुवार को आईआरपी तथा सीआरपीएफ के एक संयुक्त दल ने जिले के पिरछु अंतर्गत खारकदल इलाके में नाका लगा रखा था। दोपहर बाद अचानक आतंकियों ने नाका पार्टी पर हमला कर दिया।जवानों ने भी तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर चली गोलीबारी के बीच आतंकी भागने में सफल रहे।

कश्मीर रेंज के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने भी पुलवामा हमले में एक पुलिसकर्मी के शहीद होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान जारी है।

Similar Posts