< Back
अन्य
तमिलनाडु में कांग्रेस ने 21 सीटों पर घोषित किये उम्मीदवार
अन्य

तमिलनाडु में कांग्रेस ने 21 सीटों पर घोषित किये उम्मीदवार

स्वदेश डेस्क
|
14 March 2021 1:58 PM IST

चेन्नई। कांग्रेस पार्टी ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए अपने 21 उम्मीदवारों की सूची को जारी किया है। कांग्रेस राज्य में कुल 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। अपने ट्वीट के जरिए शनिवार देर रात कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची को जारी किया। तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों के लिए छह अप्रैल को मतदान होंगे।

कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा की है। पार्टी ने वी विजयकुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है। सांसद बसंतकुमार का निधन होने से यह सीट खाली हो गई थी। अब इस सीट पर कांग्रेस के वी. विजयकुमार का मुकाबला भाजपा के पोन राधाकृष्‍णन से होगा।




Similar Posts