< Back
अन्य
सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार, दुर्ग RPF ने ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा...
अन्य

Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार, दुर्ग RPF ने ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा...

Rashmi Dubey
|
18 Jan 2025 6:19 PM IST

Saif Ali Khan : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है, जो फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले से जुड़ा हुआ है। इस गिरफ्तारी को मुंबई पुलिस के द्वारा भेजे गए इनपुट के आधार पर दुर्ग आरपीएफ ने अंजाम दिया। गिरफ्तार किए गए संदिग्ध का नाम आकाश बताया जा रहा है, जो ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में मुंबई से यात्रा कर रहा था। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई मुंबई पुलिस द्वारा भेजी गई संदिग्ध की फोटो के आधार पर की गई।

दुर्ग आरपीएफ द्वारा एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जो फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले से जुड़ा हुआ है। आरोपी को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में यात्रा करते समय दुर्ग रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई मुंबई पुलिस द्वारा भेजी गई सूचना और आरोपी की फोटो के आधार पर की गई।

भागने की कोशिश कर रहा था आरोपी

आरपीएफ टीआई एसके सिन्हा ने बताया कि आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन आरपीएफ ने उसकी तलाश के लिए कई ट्रेनों में छानबीन की। संदिग्ध को फिलहाल आरपीएफ की कस्टडी में रखा गया है और मुंबई पुलिस द्वारा उसे पूछताछ के लिए दुर्ग लाया जाएगा। ट्रेन करीब 1:30 बजे दुर्ग पहुंची, और संदिग्ध जनरल डिब्बे में बैठा हुआ था।

मुंबई पुलिस की पहचान पर हुई गिरफ्तारी

सिन्हा ने बताया कि आरोपी की पहचान मुंबई पुलिस द्वारा भेजी गई फोटो के आधार पर की गई। फिलहाल, संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है, लेकिन मुंबई पुलिस ही यह पुष्टि करेगी कि वह हमलावर है या नहीं। मुंबई पुलिस के अधिकारी आज शाम तक दुर्ग पहुंच सकते हैं। संदिग्ध ने अभी तक अपनी पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

सैफ अली खान पर चाकू से हमला

सैफ अली खान पर हाल ही में उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया था। इस हमले में अभिनेता के गले, पीठ, हाथ और सिर समेत छह स्थानों पर चाकू से वार किए गए थे। हमले के दौरान उनके रीढ़ की हड्डी में चाकू का एक टुकड़ा फंस गया था, जिसे सर्जरी के जरिए निकाला गया। फिलहाल, उनका इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है।

Similar Posts