< Back
अन्य
अखिलेश यादव के रोड शो में मची भगदड़, कलश संभाले कई महिलाएं-बच्चियां घायल
अन्य

अखिलेश यादव के रोड शो में मची भगदड़, कलश संभाले कई महिलाएं-बच्चियां घायल

स्वदेश डेस्क
|
15 Nov 2023 3:26 PM IST

छतरपुर। छतरपुर जिले में आज बुधवार को अखिलेश यादव के रोड शो में भगदड़ मच गई। जिसमें कलश लिए कई महिलाएं और बच्चियां गिरकर दब गई। हादसे में कई लोग घायलल हो गए। महिलाओं का कहना है कि पैसे और मिठाई के बदले में उन्हें लाया गया था लेकिन कुछ भी नहीं दिया गया। वहीँ हादसे में घायल होने पर किसी ने इलाज भी नहीं कराया।

जानकारी के अनुसार, छतरपुर जिले की चांदला विधानसभा क्षेत्र में अखिलेश यादव ने मंगलवार की देर शाम सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र अहिरवार के पक्ष में यह सभा और रोड शो किया था। इस दौरान जब अखिलेश यादव का रथ सभा और कलश स्थल के पास पहुंचा तो उस समय समर्थकों में स्पा प्रमुख को नजदीक से देखने चक्कर में भगदड़ मच गई।यहां कलश लेकर खड़ी महिला और बच्चियां गिर कर दब गई। जिसमें काई लोगों को चोटें आई।

महिलाओं का आरोप है कि सपा प्रत्याशी उन्हें रूपए और मिठाई देने का वादा कर सभा में लाए थे लेकिन कुछ भी नहीं दिया। अब भगदड़ में चोट लग्ग गई तो किसी ने इलाज भी नहीं कराया। बता दें कि समाजवादी पार्टी ने चंदला विधानसभा से पुष्पेंद्र अहिरवार को अपना प्रत्याशी बनाया है।


Similar Posts