< Back
अन्य
अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से इस्तीफा
अन्य

अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से इस्तीफा

Swadesh Digital
|
29 Jun 2020 7:44 PM IST

श्रीनगर। आतंकियों की मौत पर हमेशा कश्मीर घाटी बंद करने का ऐलान करने वाले कट्टरपंथी व अलगाववादी नेता सईद अली शाह गिलानी ने सोमवार को आल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस से खुद को अलग कर लिया। इसकी घोषणा गिलानी ने सोमवार को एक आडियो संदेश जारी करके दी है। इसके अलावा गिलानी ने दो गुटों में बंटी हुर्रियत कांफ्रेंस के सभी दलों के नाम एक पत्र भी जारी किया है। मौजूदा समय में गिलानी दिल तथा सांस की बीमारी और किडनी रोग सहित कई अन्य बीमारियों से ग्रस्त हैं। अपने आडियो संदेश में गिलानी ने कहा कि मौजूदा हालात में मैं आल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस से इस्तीफा देता हूं।

जम्मू-कश्मीर से पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 तथा 35ए हटाए जाने के बाद से सईद अली शाह गिलानी नजरबंद थे। केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू-कश्मीर में बदल रहे हालात तथा सियासी समीकरण के बीच यह सबसे बड़ा घटनाक्रम है।

Similar Posts