< Back
अन्य
सुरक्षाबलों ने लश्कर के पांच ओजीडब्ल्यू को किया गिरफ्तार, गोला-बारूद बरामद
अन्य

सुरक्षाबलों ने लश्कर के पांच ओजीडब्ल्यू को किया गिरफ्तार, गोला-बारूद बरामद

Swadesh Digital
|
25 Jun 2020 2:00 PM IST

बडगाम। बडगाम जिले के नारबल क्षेत्र से सुरक्षाबलों ने पांच ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया है। पांचों पकड़े गए ओजीडब्ल्यू लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से संबंध रखते हैं। सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किए गए आतंकियों के मददगारों से एके-47 की 28 गोलिया तथा एक मैगजीन और 20 लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के पोस्टर बरामद किए हैं। यह सभी ओजीडब्ल्यू आतंकियों को कईं प्रकार की मदद, जिसमें रहने के लिए स्थान, हमले के स्थान के बारे में जानकारी, हथियार आदि शामिल हैं, मुहैया कराते थे। यह सभी पिछले कुछ महीनों से क्षेत्र में सक्रिय थे। गिरफ्तार किए गए ओजीडब्ल्यू की पहचान इमरान रशीद, इफशान अहमद गनी, ओवैस अहमद, मोहसिन कादिर और आबिद राथर के रूप में हुई है।

सुरक्षाबलों को पुख्ता सूचना प्राप्त हुई कि जिले के नारबल क्षेत्र में आतंकियों के मददगार सक्रिय हैं। इसके बाद सेना की 2 आरआर तथा बडगाम पुलिस ने मिलकर तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने लश्कर के इन पांच आतंकियों के मददगारों को पकड़ लिया। पुलिस ने इस पांचों के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Similar Posts