< Back
अन्य
पीएम मोदी ने किया 38वें नेशनल गेम्स का शुभारंभ, 2025 स्कूली बच्चों ने शंखनाद कर बढ़ाया उत्साह...
अन्य

Uttarakhand: पीएम मोदी ने किया 38वें नेशनल गेम्स का शुभारंभ, 2025 स्कूली बच्चों ने शंखनाद कर बढ़ाया उत्साह...

Rashmi Dubey
|
28 Jan 2025 8:43 PM IST

PM Modi inaugurated the 38th National Games, 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देहरादून के राजीव गांधी स्टेडियम में 38वें नेशनल गेम्स का उद्घाटन किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर 2,025 स्कूली बच्चों ने शंखनाद के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। पीएम मोदी ने खेलों के विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को उजागर करते हुए कहा, "हमने खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल बजट तीन गुना बढ़ा दिया है। आज के खिलाड़ी मुझे प्रधानमंत्री नहीं, परम मित्र मानते हैं।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 38वें नेशनल गेम्स के उद्घाटन के दौरान कहा कि बाबा केदार की पूजा के साथ इन खेलों की शुरुआत हो रही है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में देशभर से युवा अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। इसे एक भारत, श्रेष्ठ भारत की तस्वीर के रूप में देखा जा सकता है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि इस बार के नेशनल गेम्स को एकता और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक बनाया गया है, जहां एनवायरमेंट फ्रेंडली सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।

लक्ष्य सेन ने मशाल लेकर किया 38वें नेशनल गेम्स का आगाज

38वें नेशनल गेम्स के उद्घाटन समारोह में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने मशाल लेकर आयोजन की शुरुआत की। इस अवसर पर सभी राज्यों के खिलाड़ियों ने परेड ऑफ स्टेट्स में हिस्सा लिया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी ऊषा भी इस समारोह में मौजूद थीं। 14 फरवरी तक चलने वाले इन नेशनल गेम्स में 9800 खिलाड़ी 36 विभिन्न खेलों में 450 गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला करेंगे।

Similar Posts