< Back
अन्य
आरएसपुरा से जैश-ए-मोहम्मद का एक ओजीडब्ल्यू गिरफ्तार
अन्य

आरएसपुरा से जैश-ए-मोहम्मद का एक ओजीडब्ल्यू गिरफ्तार

Swadesh Digital
|
11 April 2020 7:11 PM IST

जम्मू। जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ लगे आरएसपुरा इलाके से पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के एक ओवर ग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से हवाला की राशि और पांच मोबाइल सिम बरामद हुए हैं।

पुलिस के अनुसार ओजीडब्ल्यू की पहचान मोहम्मद मुजफ्फर बेग पुत्र अस्दुल्ला बेग निवासी वोदपोरा हंदवाड़ा के रूप में हुई है। आरोपित पिछले कई महीनों से पाकिस्तान में बैठे आकाओं को यहां की जानकारी दे रहा था। पुलिस को उससे कई अहम जानकारियां प्राप्त हुई हैं।

एसएचओ आरएसपुरा ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरएसपुरा के चकरोई इलाके में एक ओजीडब्ल्यू मौजूद है। इसके बाद क्षेत्र में छापेमारी की गई और मौके से ओवर ग्राउंड वर्कर मोहम्मद मुजफ्फर बेग को पकड़ गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी लेने पर हवाला की रकम के साथ पांच मोबाइल सिम भी बरामद हुई हैं। प्राथमिक पूछताछ में आरोपित ने आतंकियों के साथ संबंध होने की बात स्वीकार की है। आगे की पूछताछ जारी है।

Similar Posts