< Back
अन्य
उत्तराखंड में कोरोना की नई गाइलाइन जारी, नाइट कर्फ्यू खत्म
अन्य

उत्तराखंड में कोरोना की नई गाइलाइन जारी, नाइट कर्फ्यू खत्म

स्वदेश डेस्क
|
16 Feb 2022 4:47 PM IST

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने कोरोना संक्रमण के मामले में कमी को देखते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू को समाप्त कर कोविड प्रतिबंध में ढील दी है। नई गाइडलाइन के तहत, विवाह, सांस्कृतिक समारोह भी अब पूरी क्षमता के साथ हो सकेंगे। इसी के साथ ही जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हाल, सैलून को पूरी क्षमता के साथ संचालन करने की अनुमति दे दी गई है।

मुख्य सचिव एसएस संधू की ओर से नई गाइडलाइन जारी की। राज्य में स्वीमिंग पूल,वाटर पार्क 28 फरवरी तक बंद रहेंगे। प्रदेश में राजनैतिक रैलियों सहित धरना प्रदर्शन पर फिलहाल 28 फरवरी तक रोक जारी रहेगी। इसके साथ ही खेल संस्थान, स्टेडियम और खेल के मैदान खुल सकेंगे। विवाह और सांस्कृतिक समारोह में लोगों की बाध्यता समाप्त की गई है। राज्य में राजनैतिक रैली और धरना प्रदर्शन पर रोक रहेगी। होटल, रेस्टोरेंट और ढ़ाबे अपनी क्षमता के साथ चलेंगे। राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्र 1 मार्च से खुलेंगे। केंद्र और राज्य की परीक्षाओं के संचालन की अनुमति होगी। सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है।

Similar Posts