< Back
अन्य
NHM कर्मियों ने CMHO को सौंपा ज्ञापन, कल देंगे धरना
अन्य

NHM कर्मियों ने CMHO को सौंपा ज्ञापन, कल देंगे धरना

स्वदेश डेस्क
|
1 Dec 2021 6:57 PM IST

बांदा। समान वेतनमान और विनियमितीकरण समेत 7 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश भर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के संविदा कर्मचारी हड़ताल पर चले गए है। इसी कड़ी में बांदा मंडल महामंत्री पंकज नामदेव ने मुख्य चिकित्साधिकारी को आज बुधवार को ज्ञापन सौंपा।

उन्होने बताया की सरकार द्वारा मांगों को ना मानने के लिए कल से जनपद के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सभी कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे। इस दैरान आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी। ये धरना मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यलाय परिसर में चलेगा। इस दौरान जिला संरक्षक कुशल यादव(DPM),जिला महामंत्री शोभित गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष लवलेश यादव,अवध नरेश,आशीष, प्रमोद,बृजेश, आदि उपस्थित रहे।

Related Tags :
Similar Posts