< Back
अन्य
NCB आई हरकत में, बांद्रा में होटल समेत 3 जगहों पर मारा छापा
अन्य

NCB आई हरकत में, बांद्रा में होटल समेत 3 जगहों पर मारा छापा

स्वदेश डेस्क
|
23 Oct 2021 5:43 PM IST

मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी ) की टीम ने शनिवार को क्रूज पार्टी मामले में बांद्रा में तीन जगह छापामारी कर रही है। इसके तहत बांद्रा स्थित एक होटल में भी एनसीबी के नौ अधिकारी छापामारी कर रहे हैं।

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने पत्रकारों को बताया कि यह कार्रवाई क्रूज ड्रग पार्टी मामले में तथा इससे पहले के मामलों के तहत की जा रही है। कार्रवाई अभी जारी है, इसलिए इस संबंध में कुछ भी बताया नहीं जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि एनसीबी ने दो अक्टूबर को कार्डिलिया क्रूज शिप पर छापा मारा था और इस मामले में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान भी हैं। आर्यन खान के मोबाइल चैट के आधार पर एनसीबी फिल्म अभिनेत्री अनन्या पांडे से अब तक दो बार पूछताछ कर चुकी है और सोमवार को अनन्या से फिर पूछताछ करने वाली है। एनसीबी ने शनिवार को अनन्या पांडे का मोबाइल व लैपटाप फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

Similar Posts