< Back
अन्य
नवजोत सिद्धू ने भगवंत मान को दी बधाई, कहा- माफिया विरोधी युग की करें शुरुआत
अन्य

नवजोत सिद्धू ने भगवंत मान को दी बधाई, कहा- माफिया विरोधी युग की करें शुरुआत

स्वदेश डेस्क
|
17 March 2022 3:58 PM IST

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब की नई सरकार को बधाई दी है। नवजोत सिद्धू ने गुरुवार को ट्वीट करके भगवंत मान को नई पारी के लिए बधाई देते हुए उनसे राज्य के लिए कुछ उम्मीदें भी जाहिर की हैं।

सिद्धू ने अपने ट्वीट में लिखा कि सबसे खुशनसीब आदमी वह है, जिससे कोई उम्मीद नहीं करता। उम्मीदों के पहाड़ के साथ भगवंत मान पंजाब में माफिया विरोधी नए युग की शुरुआत करेंगे। उम्मीद है कि वह इन उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और पंजाब को जनहितैषी नीतियों के साथ पुनरुद्धार के रास्ते पर ले जाएंगे। हमेशा सब ठीक रहे।

माफिया के खिलाफ रहे मुखर

नवजोत सिद्धू के इस ट्वीट के कई मायने हैं। सिद्धू पंजाब में कांग्रेस की सरकार के दौरान भी माफिया राज के खिलाफ न केवल आवाज उठाते रहे हैं बल्कि कांग्रेस सरकार द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर भी अपनी सरकार को निशाने लेते रहे हैं।

Similar Posts