< Back
अन्य
कश्मीर में आतंकियों ने आम नागरिक को गोलियों से भूना
अन्य

कश्मीर में आतंकियों ने आम नागरिक को गोलियों से भूना

Swadesh Digital
|
7 Jun 2020 10:30 AM IST

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के बारामुला जिले के बोमई इलाके में शनिवार की शाम आतंकवादियों ने एक आम नागरिक पर अंधाधुंध गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी। मरने वाले शख्स की पहचान इशफाक अहमद नाजर के रूप में की गई। पुलिस ने बताया कि नाजर के बदन में गोलियों से गहरे जख्म हो गए। खून से लथपथ नाजर को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकी वारदात की तहकीकात चल रही है। अधिकारियों की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि दहशतगर्दो ने इस तरह की वहशी वारदात को किन हालात में अंजाम दिया। इस वारदात के बाद इलाके की नाकेबंदी कर आतंकवादियों की तलाश की जा रही है।

Similar Posts