< Back
अन्य

अन्य
महबूबा मुफ्ती ने कहा - हम सबका वक्त आएगा और वही होगा जो ट्रंप के साथ हुआ
|9 Nov 2020 6:51 PM IST
श्रीनगर। बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम भले ही 10 नवंबर को आने है, लेकिन एग्जिट पोल के हिसाब से पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मैं तेजस्वी को बधाई देना चाहूंगी कि इतना छोटा होने के बावजूद, विपक्ष में होने पर उसने नेरेटिव सेट किया । रोटी, कपड़ा, रोजी, मकान और इनकी 370, 35ए, ज़मीन खरीदो नहीं चला ।
मुफ्ती ने कहा कि आज इनका वक्त है, कल हम सबका वक्त आएगा और वही होगा जो ट्रंप के साथ हुआ है।