< Back
अन्य
कार्तिक पूर्णिमा : हरिद्वार में गंगा स्नान को लेकर दो दिन तक सीमाएं सील
अन्य

कार्तिक पूर्णिमा : हरिद्वार में गंगा स्नान को लेकर दो दिन तक सीमाएं सील

Swadesh Digital
|
29 Nov 2020 1:50 PM IST

हरिद्वार। देश में बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए हरिद्वार में सख्ती बढ़ा दी गई है। क्योंकि 30 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान है जिसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने आज से दो दिन को सीमाएं सील रहेगी। बाहरी राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए 29 व 30 नवंबर को हरिद्वार की सीमाएं सील रहेंगी। जबकि कर्मकांड, रोगी वाहन व सरकारी बसों को इसमें छूट रहेगी। इसके साथ ही हरकी पैड़ी समेत आसपास के गंगा घाटों पर स्नान को प्रतिबंध लगा रहेगा।

बता दें कि 30 नवंबर को होने वाले साल के आखिरी कार्तिक पूर्णिमा के गंगा स्नान को रद्द करने का फैसला लिया है। जबकि इससे पहले हुए गंगा स्नान में छूट दी गई थी। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णा राज एस ने बताया कि स्नान को स्थगित करने के बाद 29 और 30 नवंबर को हरिद्वार की सीमाओं पर कड़ी चौकसी रहेगी। हरिद्वार आने वाले सभी यात्रियों को वापस लौटा दिया जाएगा। देहरादून जाने वालों को सीमा से डायवर्ट कर देहरादून भेजा जाएगा।

Similar Posts