< Back
अन्य
अमृतसर के बाद कपूरथला में भी बेअदबी, भीड़ ने की युवक की हत्या
अन्य

अमृतसर के बाद कपूरथला में भी बेअदबी, भीड़ ने की युवक की हत्या

स्वदेश डेस्क
|
19 Dec 2021 6:07 PM IST

कपूरथला। अमृतसर के बाद रविवार सुबह पंजाब में कपूरथला के गांव निजामपुर में भी धार्मिक रूप से आक्रोशित सिख श्रद्धालुओं ने एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला। आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने गांव निजामपुर मोड़ बादशाहपुर के गुरुद्वारा में निशान साहिब से छेड़छाड़ की और धार्मिक रूप से बेअदबी की। उसके बाद लोगों ने आरोपित की जमकर पिटाई की, जिसकी थाने में मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति की पिटाई की वीडियो भी बनाई गई। वीडियो को बाद में वायरल कर दिया गया।निजामपुर मोड़ बादशाहपुर के गुरुद्वारा में निशान साहिब से बेअदबी करने वाले की भी पहचान नहीं हो पाई है। लोगों ने उसे पकड़ कर खूब पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया था। एक पुलिस अधिकारी ने उसकी मौत की पुष्टि की है। हालांकि राज्य सरकार की तरफ से इस मामले में कोई औपचारिक बयान नहीं आया। आरोपित युवक खुद को दिल्ली का रहने वाला बता रहा था। वीडियो में सिख श्रद्धालु यह कहते सुने जा रहे हैं कि आरोपित को पुलिस के हवाले न किया जाय क्योंकि वहां ऐसे आरोपितों को सजा नहीं मिल पाती। वीडियो में लोगों को मौके पर पहुंचने का भी आह्वान किया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि एक दिन पूर्व अमृतसर के श्री दरबार साहिब में हुई बेअदबी की घटना के मामले में भी मारे गये युवक का पता नहीं चल पाया है।

Similar Posts