< Back
अन्य
छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग का छापा, कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर दी दबिश
अन्य

छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग का छापा, कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर दी दबिश

स्वदेश डेस्क
|
9 Nov 2022 11:32 AM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने बुधवार सुबह रायगढ़, कोरबा और रायपुर में कोयला कारोबार से जुड़े लोगों के घर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही आयकर विभाग के 50 अफसरों और कर्मचारियों की टीम राजधानी पहुंची थी।

रायगढ़ में एनआर ग्रुप के संचालक संजय अग्रवाल के कई ठिकानों पर दबिश दी गई है। रायगढ़ में उनके प्लांट, निवास समेत रायपुर के ला विस्ता के बंगले में छानबीन की जा रही है। उद्योगपति संजय अग्रवाल के अलावा कोल ट्रांसपोर्टर राकेश शर्मा के घर पर भी दबिश दी गई है। आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ दो दर्जन से अधिक सुरक्षा बल के जवान भी पहैं। रायपुर में लॉ विस्टा सोसायटी में रामगोपाल अग्रवाल के घर टीम जांच कर रही है। रायगढ़ शहर के गजानंद नगर में कोयला कारोबारी राकेश शर्मा के घर भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है।

एनआर इस्पात के संजय अग्रवाल के निवास व कारखाने पर सुबह दर्जनों अधिकारी पहुंचे। साथ ही सत्तीगुडी चौक स्थित उनके यहां काम करने वाले एक कर्मचारी के घर पर भी दबिश दी गई है। गजानंद पुरम स्थित कोयला व्यापारी राकेश शर्मा के निवास में भी अधिकारियों की टीम पहुंची है। जय अम्बे ट्रांसपोर्टर के मालिक जोगेन्दर सिंह के भाई रिंटू सिंह के रायपुर गोल्डन स्काई स्थित घर में भी तलाशी ली जा रही है।

Similar Posts