< Back
अन्य
राष्ट्रपति अगर एक खून माफ कर दें तो...आखिर किसे मारना चाहते हैं MNS प्रमुख राज ठाकरे

MNS प्रमुख राज ठाकरे

अन्य

Raj Thackeray: राष्ट्रपति अगर एक खून माफ कर दें तो...आखिर किसे मारना चाहते हैं MNS प्रमुख राज ठाकरे

Gurjeet Kaur
|
18 Nov 2024 9:12 PM IST

MNS chief Raj Thackeray : राष्ट्रपति अगर एक खून माफ कर दें तो मैं एक खून करना चाहता हूं। यह बात एक इंटरव्यू में राज ठाकरे ने कही है। महाराष्ट्र चुनाव में मतदान से पहले एमएनएस चीफ राज ठाकरे द्वारा दिया गया यह बयान अब चर्चा का विषय बन गया है। सवाल है कि, आखिर राष्ट्रपति की अनुमति से राज ठाकरे किसका खून करना चाहते हैं।

दरअसल, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने 'कर्ली टेल्स' को एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में बातचीत करते हुए मज़ाकिया अंदाज़ में राज ठाकरे ने कहा है कि, "मुझे राष्ट्रपति जी के पास जाना है और उनसे एक खून माफ करवाना है।"

जान राज ठाकरे की बात सुनकर सभी हैरान हो गए तो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने स्पष्ट किया कि, "मुझे उस शख्स का खून करना है जिनके फोन में कैमरा है... हर जगह लोग सेल्फी लेने लगते हैं... अलग-अलग किस्म के लोग आ जाते हैं।"

Similar Posts