< Back
अन्य
गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे मां कामाख्या मंदिर, किया पूजन-दर्शन
अन्य

गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे मां कामाख्या मंदिर, किया पूजन-दर्शन

स्वदेश डेस्क
|
9 May 2022 2:21 PM IST

गुवाहाटी। असम के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को गुवाहाटी से दक्षिण सालमारा-मानकचार जिला से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा का जायजा लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मानकचार के ठकुरानबाड़ी में सबसे प्रतिष्ठित मां कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना की। उनके साथ मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा और असम सरकार के मंत्री रंजीत कुमार दास भी थे।


मुख्य़मंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि मैंने पूजा-अर्चना कर अपने राज्य और देश के नागरिकों की सेवा करने के हमारे प्रयास में हमारा मार्गदर्शन करने के लिए मां कामाख्या का आशीर्वाद मांगा।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दक्षिण सालमारा-मानकचार जिला से लगने वाली भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के मानकाचर बीओपी का दौरा और बीएसएफ अधिकारियों से बातचीत करने पहुंचे हैं। वहीं, दोपहर में वे तामुलपुर जिला में बीएसएफ के सेंट्रल स्टोर और वर्कशॉप का उद्घाटन और खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों के शुभारंभ करने के साथ एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वे कई दूसरे कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।

Similar Posts