< Back
अन्य
राजस्थान में अनधिकृत प्रवेश रोकने को गहलोत सरकार ने सील की अंतर-राज्य सीमाएं
अन्य

राजस्थान में अनधिकृत प्रवेश रोकने को गहलोत सरकार ने सील की अंतर-राज्य सीमाएं

Swadesh Digital
|
7 May 2020 10:00 AM IST

जयपुर। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने एक आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि राज्य की सीमाओं से अनधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए राज्य की सभी अंतर-राज्य सीमाओं को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया जाए। आदेश के साथ ही बुधवार रात ये सीमाएं सील कर दी गईं। राजस्थान में कोरोना वायरस के अब तक 5005 मामले सामने आ चुके हैं। 92 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, वहीं 1596 लोग ठीक हो चुके हैं।

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3561 नए मामले सामने आए हैं और 89 लोगों की मौत हुई है। गुरुवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 52952 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 1783 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल 52952 केसों में 35902 एक्टिव केस हैं, वहीं 15266 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 651 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 20503 हो गई है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल 20503 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। कोरोना के इन कुल केसों में से 16758 केस एक्टिव हैं और 3094 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 651 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं दिल्ली में भी दिल्ली में भी कोरोना के संक्रमण का मामला बढ़ रहा है। राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 7139 मामलों में 5532 एक्टिव केस हैं। कोविड-19 महामारी से जहां 65 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 1542 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।

Similar Posts