< Back
अन्य
फैजान खान को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश, बांद्रा कोर्ट ने 18 नवंबर तक की दी थी रिमांड
अन्य

शाहरुख खान धमकी मामला: फैजान खान को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश, बांद्रा कोर्ट ने 18 नवंबर तक की दी थी रिमांड

Deeksha Mehra
|
18 Nov 2024 8:48 AM IST

Shahrukh Khan Death Threat : मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी फैजान खान को आज सोमवार को बांद्रा कोर्ट में पेश किया जायेगा। इससे पहले कोर्ट ने आरोपी फैजान खान को 18 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में भेजा था। पुलिस ने बताया कि, फैजान खान के मोबाइल से शाहरुख खान को धमकी दी गई थी।

ये है पूरा मामला

दरअसल, 7 नवम्बर को बांद्रा पुलिस स्टेशन में शाहरुख खान के लिए धमकीभरा कॉल आया था। कॉल करने वाले शख्स ने कहा था कि, अगर शाहरुख खान अपनी जान बचाना चाहते हैं तो 50 लाख रुपये दें, नहीं तो उन्हें अंजाम भुगतना पड़ेगा और फिर कॉल को काट दिया गया। इसके बाद जब पुलिस द्वारा उसी नंबर पर कॉल बैक किया तो आरोपी ने फोन बंद कर दिया। मुंबई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की 308(4) और 351(3)(4) धारा के तहत मामला दर्ज किया है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी की लोकेशन का पता लगाया और तुरंत आरोपी को पकड़ने के लिए निकल गए। पुलिस ने आरोपी को छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कोर्ट में पेश किया जहां से उसे कोर्ट ने 18 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा।

आरोपी फैजान खान का मोबाइल हो गया था चोरी

आरोपित फैजान खान ने बताया था कि, उसका फ़ोन बीते 2 नवंबर को चोरी हो गया था, तो वो धमकी भरा फ़ोन कैसे कर सकता है। इसके बाद मुंबई पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर फैजान खान ने कहा था कि, सुरक्षा कारणों के चलते वह फिजिकली न जुड़कर ऑडियो - वीडियो के माध्यम से जांच में सहयोग कर सकता है। इसके बाद सीएसपी अजय सिंह ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। फैजान को आज ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Similar Posts