< Back
अन्य
बड़गाम के तोशा मैदान में विस्फोट, तीन लोग घायल
अन्य

बड़गाम के तोशा मैदान में विस्फोट, तीन लोग घायल

Swadesh Digital
|
26 May 2020 7:00 PM IST

बड़गाम। जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले के तोशा मैदान में मंगलवार को रहस्यमय परिस्थितियों में हुए विस्फोट में तीन लोग घायल हो गए। तोशा मैदान में हुए इस विस्फोट की गूंज से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। बडगाम के तोशा मैदान में किसी समय सेना के जवान ट्रेनिंग लिया करते थे।

विस्फोट की सूचना मिलने पर पुलिस ने मैदान की घेराबंदी की और घायलों दासन बीरवाह निवासी मोहम्मद आसिफ वानी, मोहम्मद याकुब गनई और मोरिफत अहमद भट को पास के अस्पताल में पहुंचाया। अस्पताल में डाक्टरों ने एक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत श्रीनगर अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस के अधिकारी ने बताया कि जांच पूरी होने तक विस्फोट के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि एफएसएल टीम ने घटना स्थल को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Similar Posts