< Back
अन्य
List of 370 corrupt Patwaris

List of 370 corrupt Patwaris

अन्य

हरियाणा पटवारी एसोसिएशन की आपात बैठक: 370 पटवारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप, कहा- दोषी ठहराना अदालत का काम, सरकार का नहीं

Rashmi Dubey
|
18 Jan 2025 9:28 PM IST

List of 370 corrupt Patwaris: हरियाणा में 370 पटवारियों पर भ्रष्टाचार के आरोपों की सूची सामने आने के बाद पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन ने आपात बैठक बुलाने का निर्णय लिया है। यह बैठक कल जींद के पटवार भवन में आयोजित होगी, जिसमें आरोपों की इस सूची पर चर्चा की जाएगी। रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन, सोनीपत के जिला प्रधान सन्नी दहिया ने कहा, "दोषी ठहराना अदालत का कार्य है, न कि सरकार या किसी अधिकारी का।

"भ्रष्ट पटवारियों की गोपनीय सूची लीक होने पर मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने आपत्ति जताई है और मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। CMO से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सरकार कार्रवाई से पहले इस लिस्ट को लीक करने वाले के खिलाफ कदम उठाएगी।

राजस्व मंत्री का कड़ी कार्रवाई का आश्वासन

राजस्व मंत्री विपुल गोयल ने कहा है कि भ्रष्टाचार में लिप्त पटवारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए उपायुक्त (DC) और डिविजनल कमिश्नरों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। विभाग अब तहसीलदारों पर भी कड़ी नजर रख रहा है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार, 16 जनवरी को इस सूची का खुलासा हुआ, जिसमें हर पटवारी की रिश्वतखोरी के तरीकों की जानकारी दी गई थी। सूची में यह भी सामने आया कि इनमें से 170 पटवारियों ने अपने काम के लिए असिस्टेंट तक रखे हुए हैं।

पटवारी संघ का विरोध: आरोप बेबुनियाद, सरकार की मंशा पर सवाल

दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन, सोनीपत के जिला प्रधान सन्नी दहिया ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 370 पटवारियों को बिना किसी ठोस आधार के भ्रष्टाचारी घोषित कर दिया गया है। उन्होंने सवाल उठाया कि इन पटवारियों की छवि को क्यों निशाना बनाया गया, जबकि आरोपों का कोई स्पष्ट स्रोत नहीं है। दहिया ने बताया कि मामले में हाईकोर्ट के वकीलों से सलाह ली जा रही है और यह आरोप पूरी तरह निराधार हैं। उन्होंने कहा कि संघ इस तरह की बेइज्जती को सहन नहीं करेगा।





Similar Posts