< Back
अन्य

झारखंड के मुख्यमंत्री सोरेन को ईडी ने समन जारी किया
अन्य
झारखंड के मुख्यमंत्री सोरेन को ईडी ने समन जारी किया, मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया
|11 Dec 2023 12:08 PM IST
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने समन जारी किया है। ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए 12 दिसंबर को कार्यालय बुलाया है। जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी।
इससे पहले भी हेमंत सोरेन को समन जारी हुए हैं पर वह नहीं गए। ईडी ने मुख्यमंत्री को छठी बार समन जारी किया है। इससे पहले 14 अगस्त को मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस बुलाया गया था। मुख्यमंत्री ने पत्र लिखकर ईडी के ऑफिस जाने से साफ मना कर दिया था। इसके बाद ईडी ने एक-एक कर कुल पांच बार मुख्यमंत्री को समन भेजा, लेकिन वह नहीं पहुंचे।