< Back
अन्य
सतारा में भूकंप के झटके महसूस किए, 3.3 रिक्टर स्केल
अन्य

सतारा में भूकंप के झटके महसूस किए, 3.3 रिक्टर स्केल

स्वदेश डेस्क
|
23 May 2021 2:31 PM IST

मुंबई। सातारा जिले में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गए। दहशत के मारे लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। हालांकि इससे किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। रविवार सुबह सातारा जिले में भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र सातारा स्थित कोयना जलाशय केंद्र था। कोयना जलाशय के अधिकारी के अनुसार भूकंप का झटका 3.3 रिक्टर स्केल का था। इससे जलाशय क्षेत्र में किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।

Similar Posts